आज के समय में सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है। छोटी से लेकर बड़ी चीज़ तक सोशल मीडिया पर एकदम वायरल हो जाती है जिस कारण लोगो को यह पहचान नहीं हो पाती कि ये चीज़ सच है या झूठ। आपको बता दें कुछ यूट्यूब चैनल भी ऐसे हैं जो की गलत ख़बरों को लोगों तक पहुँचाते हैं जिस कारण ही अब सोशल मीडिया पर सरकार नजर बनाए हुए है। बता दें की केंद्र सरकार ने 114 करोड़ व्यूअरशिप और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर वाले चैनल्स को IT नियम 2021 के तहत प्रतिबंधित किया है। इन चैनलों के द्वारा देश विरोधी और झूठी जानकारी दर्शकों तक पहुँचाई जा रही थी। सरकार ने चैनलों को प्रतिबंधित करने की घोषणा एक प्रेस बयान के जरिए दी।
8 यूट्यूब चैनल किए बैन
आपको बता दें सरकार ने 8 यूट्यूब चैनलों को बैन किया है, जिनमें 7 चैनल भारत के ही हैं और एक पाकिस्तान का है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बयान देते हुए बताया कि ब्लॉक किये गए चैनल्स द्वारा भारत विरोधी फेक कंटेंट दिखाया जा रहा था, सरकार ने कहा कि यह चैनल्स भारत की राष्ट्रिय सुरक्षा, विदेशी सम्बन्धो अदि के बारे में गलत सूचना दे रहे थे।
अप्रैल में किए थे 22 यूट्यूब चैनल बैन
आपको बता दें अप्रैल माह में भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी, केंद्र सरकार ने उस समय भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 22 यूट्यूब चैनलों के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी थी और इन चैनल्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी, बता दें कि इन चैनल्स को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों आदि के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के आरोप के चलते ब्लॉक किया गया था। इन 22 चैनल्स में 18 भारत के थे और 4 पाकिस्तान के थे।
Edited By: Ekagra Gupta