47 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीएम खट्टर को दी स्नातक की डिग्री, 1945 में की थी SOL से पढ़ाई 




By MADHVI TANWAR Posted on: 04/03/2023

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली विश्वविद्यालय ने 47 साल बाद स्नातक की डिग्री दी है। 1975 में सीएम मनोहर लाल ने डीयू के एसओएल से स्नातक किया था। इस अवसर पर डीयू के वीसी प्रो. योगेश सिंह ने उन्हें डिग्री प्रदान की। स्नातक की डिग्री को हाथो में लेते हुए सीएम मनोहर लाल ने खुशी जाहिर की। सीएम मनोहर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह अपने गांव के प्राथमिक स्कूल, हाई स्कूल और रोहतक के कॉलेजों में गए थे। लेकिन उनका सपना था दिल्ली विश्वविद्यालय जाने का जो पूरा हो गया।

2 अतिथि पहुंचे कैंपस

शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में हर घर ध्यान कार्यक्रम के आयोजन में ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पद्म विभूषण श्री श्री रवि शंकर मुख्य अतिथि और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे। जहां कैंपस में छात्रों को उन्होनें संबोधित किया। 

सीएम ने छात्रो को किया संबोधित

सीएम ने कहा कि जब हम कुछ करने की बजाए कुछ बनने का विचार मन में लाते हैं, तो हमारी शक्ति कम हो जाती है। तब कोई तनाव नहीं होता, लेकिन जब सोचा जाता है कि कुछ करना है उस समय तनाव होता है उसकी वजह यह है कि हम सोचने लगते हैं।  

छोटी सोच नही रखे बड़े विचार

सीएम मनोहर ने छात्रों को यह भी कहा कि यदि शुरूआत में ही तय कर लेंगे कि क्या बनना है तो सभी लंबी बीमारियों से बच जाएंगे। छोटी सोच ना रखकर बड़ी सोच को अपनाना ही लक्ष्य है। विज्ञान हथियार बनाना बताता है, लेकिन इसके लिए भी सावधानी जरूरी है। नहीं तो विनाश भी निश्चित है।

यह भी पढ़े- 

UP में 3 IPS अधिकारियों के तबादले... प्रशिक्षण पूरा कर चुके 3 CO को भी मिली तैनाती 

यूपी IPS अधिकारियों के कुनबें में महाराष्ट्र कैडर अभिनव त्यागी का नाम शामिल... मैरिज ग्राउंड के आधार पर यूपी पुलिस में लेंगे एंट्री