सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द होंगे घोषित


ऑफिसियल साइट के अलावा कहां देखें रिजल्ट

ऑफिसियल साइट के अलावा कहां देखें रिजल्ट



By 0 Posted on: 04/07/2022

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा के परिणाम अब जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जारी न कर सीधा विद्यालयों को भेज दिया था जिस कारण छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन चेक नहीं कर पाए थे। इस बार बोर्ड टर्म-2 के परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों को होती है परेशानी!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक हैं, हर साल इन परिक्षाओं में लाखो छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में एक बात तो साफ़ है जब इनकी परिक्षाओं में लाखो छात्र शामिल होते हैं तब आशंका बानी रहती है की बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो सकती है। जब भी परिणाम घोषित होते हैं तब ज्यादातर यह समस्या बनी रहती है कि कहीं वेबसाइट क्रैश न हो जाए, लेकिन इससे आपको अब घबराने की जरुरत नहीं है। सीबीएसई की ऑफिसियल साइट के साथ-साथ results.gov.in पर भी आप परिणाम देख सकते हैं।

डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं परिणाम!

आप में से काफी छात्र ऐसे होंगे जिन्हें यह नहीं पता होगा की आप सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों को ऑफिसियल साइट के साथ डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको digilocker.gov.in पर जाकर सबसे पहले लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी उसके बाद आप परिणाम देख सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए क्या करें?

  • आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा
  • इसके बाद 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां मांगी जा रही सभी जानकारी, जैसे आपका रोल नंबर और जन्मतिथि को भरें और सबमिट करें
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा

यह भी पढ़ें

Edited By: Ekagra Gupta