राजधानी दिल्ली में आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, यूपी और राजस्थान में भी 90 रुपये किलो बेचने की योजना


आज से 90 रूपये किलों टमाटर बैचने की योजना

आज से 90 रूपये किलों टमाटर बैचने की योजना



By sakshi dubey Posted on: 14/07/2023

देश के कुछ राज्यों में बीतें कुछ दिनों से टमाटर के बढ़ते भाव की वजह से लोग परेशान हो चुके है। जिसकी वजह से आम आदमी की जेब खाली होती जा रही है और टमाटर के बढ़ते भाव के कारण रसोई घर की रौनक खाली हो गई है। जहां पहले लोग 1 किलों टमाटर खरीदा करते है तो वहीं, अब 250 ग्राम खरीदकर ही गूजारा कर है। जबकि कुछ तो बिना खरीदे ही गुजारा कर रहे है। इसी कड़ी में राजधानी में टमाटर की बढ़ती किमतों के बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने लोगों को राहत देने के लिए ऐलान किया है कि एनसीसीएफ ने गुरुवार को घोषणा कि है कि वह शुक्रवार से 90 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध कराएगी। 

एनसीसीएफ के अधिकारी ने दी जानकारी 

एनसीसीएफ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी के सभी क्षेत्रों मेों मोबाइल वैन के जरिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटक को बेंचा  जाएगा। तो वहीं, उन्होंने टमाटर बिकने वाली जगहों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचा जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे।

वीकेंड के दिन अलग-अलग स्थानों पर वैन के जरिए टमाटर की बिक्री शुरु 

दिल्ली के अलावा सहकारी संस्था वीकेंड पर लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी टमाटर की बिक्री शुरू करेगी। फिलहाल, देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर का भाव 140 से लेकर 250 रुपये किलो तक जा पहुंच गया है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टमाटर की बढ़ती किमतों के बीच लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े: