Corona Alert : घटते कोरोना संक्रमण ने दी राहत की खबर, 24 घंटे में आए 1580 नए केस


Coronavirus Update Last 24 Hours

Coronavirus Update Last 24 Hours



By MADHVI TANWAR Posted on: 12/05/2023

WHO द्वारा जहां कोविड-19 को अब महामारी न बताते हुए इसके खत्म होने की बात कही गई है। तो वहीं भारत में सक्रिय और नए मामलों में राहत की खबर सामने आ रही है, जिसमें भारी गिरवाट दर्ज की गई है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटे में 1,580 नए मामले सामने आए है। तो वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19 हजार से घटकर 18 हजार आ गई है। 

महामारी से जल्द हो रहे हैं ठीक 

कोरोना महामारी से इस सयम जल्दी ठीक होने वाले लोगों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। 4,44,28,417 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में की बात करे तो शुक्रवार को 12 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 5,31,753 हो चुका है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 रह गई है।

220 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना मामलों की संख्या इस समय 4.49 करोड़ यानी 4,49,76,599 दर्ज की गई है। मंत्रालय का कहना है कि सक्रिय मामले की संख्या संक्रमण की तुलना में मात्र 0.04 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

स्वास्थ्य विभाग इस समय इसे खत्म करने के लिए पूरी सतर्कता से काम कर रहा है। जहां एक तरफ केस बढ़ने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो चुका था। तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग महामारी पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है। लोगों और स्वास्थ्य महकमे की जागरूकता ही है कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी लगातार कमी आ रही है। 

यह हैं पीछले सप्ताह के आंकड़े-

  •  सोमवार    47,246
  •   मंगलवार   44,175
  •   बुधवार      40,177
  •   गुरुवार      36,244
  •   शुक्रवार     33,232
  •   शनिवार     30,041
  •   रविवार      27,212