Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लगा फिर झटका, CBI मामले में न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी


manish sisodia

manish sisodia



By MADHVI TANWAR Posted on: 12/05/2023

आबकारी निति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत को 2 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पूर्व सिसोदिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रखा गया था। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने संबंधित जेल अधीक्षक को भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जमानत याचिका के निस्तारण तक सिसोदिया और पत्नी के बीच हर वैकल्पिक दिन अपराह्न 3-4 बजे के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित की जाए। 

अभी 2 जून तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत 

कोर्ट के मुताबिक जेल नियमों के मुताबिक वर्चुअल बैठक को सुनिश्चित हो। फिलहाल सिसोदिया सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में न्यायिक हिरासत में लिए गए हैं। वर्तमान समय में ईडी मामले में भी कोर्ट ने मनीष को जमानत देने से इंकार कर दिया था। बहरहाल आगे 2 जून के बाद भी उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ने का पूर्वानुमान पहले से ही लगा लिया गया है। अब देखना यह है कि आखिर सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में अभी ओर कितने दिन तक रहना होगा?

यह भी पढ़ें-