Delhi में वर्तमान आबकारी नीति को अगले 6 महीने तक बढ़ाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने दी मंजूरी, ड्राई डे की भी हुई घोषणा


Delhi NCR News

Delhi NCR News



By MADHVI TANWAR Posted on: 16/03/2023

देश की राजधानी दिल्ली में विभाग की तरफ से आबकारी नीति लागू की गई थे, उसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों को नई आबकारी नीति पर तेजी से काम करने का निर्देश भी दिया हैं। आने वाले 3 महीने में 5 ड्राई डे भी घोषित किए गए हैं। जिसमें महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, ईद उल फितर, बुद्ध पूर्णिमा और ईद उल जुहा के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

6 महीने के लिए बढा प्रस्ताव


वर्तामान समय में चल रही एक्साइज पॉलिसी को दिल्ली सरकार ने अगले 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल पॉलिसी की माने तो उसकी समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो रही है। जिसे 6 माह के लिए आगे बढाने को लेकर जो प्रस्ताव था उसे आबकारी विभाग ने आबकारी मंत्री को दिया था, जिन्होंने इसपर मंजूरी देने के बाद प्रस्ताव सीएम को भेजा। सीएम ने इसपर बुधवार को मंजूर दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद यह पॉलिसी 30 सितंबर 2023 तक रहेगी। नई आबकारी नीति के लिए अधिकारियों से डिटेल प्लान तैयार करने के लिए कहा। जिससे जल्द से जल्द दिल्ली को एक नई आबकारी नीति दी जा सके।


ड्राई डे की तारीख का ऐलान

आगले 3 महीने के दौरान दिल्ली में 5 ड्राइ डे रहेंगे। जिसमें महावीर जयंती पर 4 अप्रैल के दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन व 22 अपैल को ईद उल फितर के दिन, बुद्ध पूर्णिमा को 5 मई और ईद उल जुहा को 29 जून पर ड्राई डे घोषित किया गया है। 

यह भी पढ़ें-