दिल्ली CM केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात


सीएम केजरीवाल करेंगे उद्दव ठाकरे से मुलाकात

सीएम केजरीवाल करेंगे उद्दव ठाकरे से मुलाकात



By sakshi Dubey Posted on: 24/05/2023

देश का राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीतें कुछ दिनों से कई बड़ी हस्तियां सीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंच रही है, वहीं दिल्ली की राजनीति में सियासत गरमाई हुई है। अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश के विरोध का मामला सक्रिय हो गया है। 

दिल्लीवासियों के समर्थन में सड़क पर निकलेंगे केजरीवाल 

राजधानी में राज्यसभा में इस बिल को पास ना होने देने को लेकर वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल यानी की मंगलवार को कोलकाता की CM ने केजरीवाल मुलाकात की थी और उनसे समर्थन मांगा था। तो वहीं अब केजरीवाल का कहना है कि मैं दिल्लीवासियों के लिए समर्थन मांगने के लिए सड़को पर निकल रहा हूं और आने वाले समय में दिल्लीवासियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अभियान की शुरुआत करने जा रहा हूं। 

आज सीएम केजरीवाल और उद्धव ठाकरे की होगी मुलाकात 

आज सीएम अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे। इससे पहले ममता दीदी से मुलाकत कर CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि दिल्ली के लोगों को कल ममता दीदी का साथ मिला है, जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बिल पेश करेगी, तो टीएमसी पार्टी दिल्ली वालों के हक़ में उसका विरोध करेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। 

यह भी पढ़े: