Manish Sisodia : पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद आखिरकार तिहाड़ जेल से घर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया


manish sisodia

manish sisodia



By MADHVI TANWAR Posted on: 03/06/2023

राजधानी दिल्ली में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, कोर्ट ने सिसोदिया को शुक्रवार यानी की कल कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है। सिसोदिया पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी से आज मिलने पहुंचे हैं। 

6 हफ्ते पहले सिसोदिया ने सेहत का दिया हवाला

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए इजाजत दी थी। कोर्ट ने शर्त रखी कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के समय मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे। न ही फोन व इंटरनेट का प्रयोग करेंगे। मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है। पत्नी से मुलाकात के लिए कोर्ट ने सिसोदिया को राहत दी, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही पत्नी को दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 6 हफ्ते पहले सिसोदिया ने पत्नी की सेहत का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत मांगी थी। ED ने अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध किया था। ईडी का कहना था कि कुछ दिन पूर्व ही वह अंतरिम जमानत की अर्जी को वापस ले चुके हैं। 

यह भी पढ़ें-