Delhi News: CM केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों संग की बैठक, सीवर, साफ पानी मुहैया कराने के दिए निर्देश


Delhi News

Delhi News



By SAKSHI Posted on: 18/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के साथ राजधानी में चल रहे सीवर सिस्टम को लेकर एक अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। बीतें कुछ दिनों पहले गर्मी की वजह से राज्य के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी कवायद तेज कर दी है। कल सीएम ने जल बोर्ड संग बैठक की थी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती जैसे कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को राजधानी के लोगों को बेहतर सीवर व्यवस्था और साफ पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

जल बोर्ड  के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का कहना है कि दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है, इस हिसाब से दिल्ली के लोगों को पर्याप्त पानी की सुविधा मिल रही है और अब हमारी सरकार बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से हर घर में स्वच्छ और स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। 

दिल्लीवासियो को उपलब्ध हो साफ पानी, अधिकारियों को दिए निर्देश 

सीएम केजरीवाल ने जल बोर्ड के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए, सरकार ने कई अहम फैसले लिए है। जिसमें कहा गया है कि सभी ट्रंक सीवरों की सफाई और डिस्टिलिंग की जाएगी और सीवरों को ओवरफ्लों होने से रोका जाए इसके लिए तकनीती साधनों का उपयोग किया जाएगा। शहर में रोजाना दूषित हो रहे पानी के कारणों को पता लगाकर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए जाएंगे। 

यह भी पढ़े: