Delhi News: राजधानी में जामा मस्जिद के पास कल देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से शख्स की मौत, मौके से फरार आरोपी की तालाश में जुटी पुलिस


Delhi News

Delhi News



By SAKSHI Posted on: 18/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ऐसी घटनाओं को कम करने के प्रयास करती है। तो वहीं, दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं राजधानी में बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के जामा मस्जिद से सामने आया है जहां कल देर रात कुछ लोगों ने आपसी झड़प के चक्कर में एक युवक के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इस घटना के घटित होने से 26 साल के समीर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है। 

परिवार समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद से ही मृतक के परिवार समेत पूरे इलाके में गमगीन का माहौल बना हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार, समीर के दो बच्चे है और घटना के आरोपी मौके से फरार हो गए। दावा किया जा रहा है कि राजधानी में 24 घंटे के अंदर गोलिया चलने की दूसरी घटना है।  इससे पहले 16 मई को थाना चांदनी महल के चितली कब्र इलाके में गोलियां चल गई थी। 

पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को कल देर रात करीब 1 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना में घायल हुए समीर को मौके पर पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़े: