Delhi News: इंतजार करते रह गए मंत्री सौरभ भारद्वाज, नहीं हो पाई CSB की बैठक


Delhi News

Delhi News



By SAKSHI Posted on: 17/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली के विभागीय मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा विभाग के सचिव के रुप में कार्यकरत आईएस आशीष मोरे का ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया था। जबकि, उनकी जगह IAS अनिल कुमार सिंह को नियुक्ति दी गई थी, इन आदेशों के जारी होने के बाद भी अभी तक कोई अहम फैसला नहीं लिया गया है। इस तबादले का आदेश CSB से परामर्श के प्रोटोकॉल का पालन किए बिना पारित किया गया था, जो IAS अधिकारियों के तबादले से संबंधित मामलों को देखता है, इसी कारण बैठक होनी थी।

सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे मंत्री

लेकिन आज इसी संबंध में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मंगलवार को होनी थी। जोकि, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और बोर्ड के दो अन्य सदस्य मंगलवार रात 9 बजे तक दिल्ली सचिवालय में बैठक के लिए मुख्य सचिव नरेश कुमार का इंतजार करते रह गए और वह अपने काम में वयस्ता की वजह से कारण वश नहीं आ पाएं। 

पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पीएमओ ने बुला लिया था, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो सकें। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि देर शाम वह वापस लौट आएंगे, मगर वहां से नहीं आ सकें। यह बैठक सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे के तबादले को लेकर हुए विवाद के संबंध में बुलाई गई थी। जिन अधिकारियों को सरकार में दो साल से कम समय हुआ है उनका तबादला करने के बारे में यह बोर्ड फैसला लेता है।

यह भी पढ़े: