Delhi News: राजधानी के और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस छानबीन में जुटी 


Delhi News

Delhi News



By SAKSHI Posted on: 16/05/2023

दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की मेल आईडी पर  एक धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत पूरे प्रशासन में हड़कप मच गया था। पुलिस और बम स्कॉयड की पूरी टीम और थाना साइबर सेल साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे, इसी कड़ी में एक बार फिर दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा मेल आया है। 

अमृता स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को आज यानी की मंगलवार सुबह एक मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इस सूचना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है। स्कूल की ओर से पुलिस और बम स्क्वायड टीम को इस घटना का जानकारी दी गई और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस तरह की घटनाएं राजधानी में लगातार बढ़ती जा रही है, अब देखना होगा कि पुलिस की ओर से इस पर रोकथाम करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे जिससे राजधानी में ऐसी घटनाएं कम हो सकें। 

यह भी पढ़े: