Delhi weather Today: राजधानी में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप, अगले दो दिन तक बारिश की अलर्ट 


Delhi Weather Today

Delhi Weather Today



By SAKSHI Posted on: 22/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली में बीतें कुछ दिनों से लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग दिन के समय बाहर जाने से कतराने लगे है। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। लेकिन अभी लोगों को गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। 

गर्मी से बचाव के लिए बरते एहतियात

बीतें कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके कारण गर्म हवाएं चल रही है। लोगों को राजधानी में दिन के समय लू के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। कल बीतें दिन भी पूरा दिन तेज धूप रही, लोग लू व धूप से बचाव के साथ ही घर से बाहर निकले। ऐसे में इंसान के साथ-साथ पशु भी गर्मी से बेहाल होते दिखाई दे रहे है। 

तापमान में हो रही बढ़ोतरी

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जहां एक ओर शानिवार को तापमान  40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन कल पारा बढ़कर 42.9 डिग्री पहुंच गया। दिन के समय गर्म हवाएं चलने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़े: