Delhi Weather Today
देश की राजधानी दिल्ली में बीतें कुछ दिनों से लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग दिन के समय बाहर जाने से कतराने लगे है। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। लेकिन अभी लोगों को गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी से बचाव के लिए बरते एहतियात
बीतें कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके कारण गर्म हवाएं चल रही है। लोगों को राजधानी में दिन के समय लू के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। कल बीतें दिन भी पूरा दिन तेज धूप रही, लोग लू व धूप से बचाव के साथ ही घर से बाहर निकले। ऐसे में इंसान के साथ-साथ पशु भी गर्मी से बेहाल होते दिखाई दे रहे है।
तापमान में हो रही बढ़ोतरी
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जहां एक ओर शानिवार को तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन कल पारा बढ़कर 42.9 डिग्री पहुंच गया। दिन के समय गर्म हवाएं चलने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:
- Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
- Rajiv Gandhi Death Anniversary: 'पापा आप प्रेरणा के रूप में हमेशा मेरे साथ है' राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रदांजलि