आई फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने चेताया- स्टेरॉइड आई-ड्रॉप का अंधाधुंध उपयोग खतरनाक, जांच जरूरी


आई फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने चेताया

आई फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने चेताया



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

इस समय बारिश का मौसम का चल रहा है और कई बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। आई फ्लू या आई इंफेक्शन भी बारिश के मौसम में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कंजंक्टिवाइटिस, जिसे मेडिकल की भाषा में आई फ्लू कहा जाता है। कंजंक्टिवाइटिस आंखों का एक संक्रमण है जो एक शख्स से दूसरे शख्स में तेजी से फैलता है। इसी कड़ी में दिल्ली में बीते कुछ दिनों से आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। दिल्ली में कंजंक्टिवाइटिस और आई फ्लू के मामलों में वृद्धि के बीच चिकित्सकों ने 'स्टेरॉयड आई ड्रॉप' के अधिक उपयोग के खिलाफ लोगों को चेताया है। 

एम्स के आर.पी सेंटर के चीफ डॉ. जे.एस. टिटियाल ने दी जानकारी 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आर.पी. सेंटर के चीफ डॉ. जे.एस. टिटियाल का कहना है कि ये स्थिति आमतौर पर वायरस के कारण होती है। जो अत्यधिक संक्रामक होते है और तेजी से फैलते है। उन्होंने कहा कि आर.पी. सेंटर ने टेस्ट किए गए सभी मामलों में 'एडेनो वायरस' को प्रेरक के रूप में पाया है। टिटियाल ने कहा कि आई फ्लू एक से दो हफ्ते में ठीक हो सकता है। हालांकि, दोबारा इंफेक्शन होने की आशंका कम ही होती है। भल्ला ने कहा कि तकरीबन 50 फीसद मामलों में ऐसा देखा जा सकता है कि नेत्र संक्रमण की सही वजह जाने बिना एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने चेताया कि आई फ्लू में बिना डॉक्टरी सलाह के ड्रॉप का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। इसलिए जब तक किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा इसकी सलाह न दी जाए तब तक इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए। 

क्या हैं आई फ्लू के लक्षण ?

आंखों में लाली या पीलापन, खुजली, आंखों से पानी आना, आंखों से पानी निकलना, आंखों में चिपचिपापन, पलकों पर सूजन, तेज रोशनी के प्रति असहिष्णुता आदि इसके लक्षण हैं।

कैसे करें आई फ्लू से बचाव ?

गंदे हाथों से आंखों को न छूना, बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोना, रुमाल या अन्य कपड़े साझा न करना, दूसरों के सीधे संपर्क में न आएं, धूप या धूल से बचने के लिए चश्मे का उपयोग, आंखों को साफ करने के लिए उबाल कर ठंडे पानी का उपयोग, आसपास साफ-सफाई रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों और स्विमिंग पूल से बचें। 

यह भी पढ़े: