दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन झमाझम बारिश, आज भी बारिश होने की संभावना, अगले सात दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज़ 


delhi weather

delhi weather



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

राजधानी दिल्ली में बीतें कई दिनों से दिल्लीवासियों को चटक धूप का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से लोग दिन के समय बाहर निकलने से कतरा रहे थे। इसी कड़ी में दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बीते दो से तीन दिनों तक मौसम मेहरबान हो रखा है। शनिवार की देर रत भी दिल्ली में जमकर बारिश हुई है। बिजली चमकने और साथ ही हल्की हवाओं के बीच हो रही तेज बारिश से रविवार को तापमान में गिरावट के पूरे आसार हैं। आज दिन में भी बारिश की उम्मीद है। 

आज भी बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी की आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस कारण से तापमान में 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 व 8 अगस्त को बादल छाए रहेंगे। 9 व 10 अगस्त को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। 

यह भी पढ़े: