AAP सांसद Sanjay singh के सहयोगियों के घर ईडू की छापेमारी, बोले- इस हथकंडे के आगे न झुकेंगे और न रुकेंगे


संजय सिंह

संजय सिंह



By sakshi Dubey Posted on: 24/05/2023

 देश की राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले में 26 फरवरी से मनीष सिसोदिया ईडी औ सीबीआई की रिमांड पर है, इसी कड़ी में शराब घोटाला मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी ने आप नेता सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर छापेमारी की। इसके बाद इस आप सांसद ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी इस तरीके हथकंडे  अपना रही है और उन्होंने कहा कि मैं ईडी और केंद्र सरकार के इस हथकंडे के आगे झुकने वाला नहीं हूं। 

ईडी की छापेमारी को लेकर सासंद संजय सिंह ने दी जानकारी 

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया जा रहा है, इस बात का सच पूरे देश के सामने रखा कि कैसे ED अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है। जब विपक्ष को हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो इसी तरीके के हथकड़े अपना रही है और अब मेरे सहयोगियों के पीछे पड़ गए हैं।

 

यह भी पढ़े: