manish sisodia
राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन अब सोमवार को हाईकोर्ट उनकी पत्नी के स्वास्थय आधार पर अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा। उन्होंने कोर्ट से 6 हफ्तें की अंतरिम जमानत मांगी है। अब देखना होगा कि कल सिसोदिया जेल से बाहर आते है या फिर अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा।
दिनेश कुमार शर्मा की बेंच ने कहीं अहम बातें
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच ने शनिवार को सुनवाई के दौरान पेश की गई दलीलों पर गौर करने के बाद एलएनजेपी अस्पताल से सिसोदिय़ा की पत्नी की ताजा मेडिकल रिपोर्ट मंगाते हुए आदेश को सुरक्षित रख लिया है। सिसोदिया की पत्नी को शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल पाएं
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को शानिवार को उनके घर लाया गया था ताकि, वो अपनी पत्नी से मिल सकें। लेकिन किसी कारण वह अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर सकें। क्योकिं सिसोदिया के आने से पहले ही उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हाईकोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति देते हुए कहा था कि वह किसी भी मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे, मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे और इंटरनेट का भी प्रयोग नहीं करेंगे।