nominations for delhi mcd elections 2022
दिल्ली MCD चुनाव के नामांकन का 14 नवंबर को आखिरी दिन था. प्रातः सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही दिल्ली के सभी 68 नामांकन केंद्र पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की भीड़ लग गई थी. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार AAP, बीजेपी और कांग्रेस सहित 1593 उम्मेदवारों के 2048 नामांकन रात 11 बजे तक अपलोड किये गए थे.
सिर्फ 250 वार्ड से ही क्यों लड़े जाएंगे चुनाव?
साल 2007 से दिल्ली नगर निगम चुनाव पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा है. बीजेपी ने साल 2017 में हुए चुनाव में 272 में से 181 वार्डस में जीत हासिल की थी. वहीं AAP ने 48 वार्ड में और कांग्रेस ने सिर्फ 30 वार्ड में जीत हासिल की थी. इस बार दिल्ली MCD चुनाव में एकीकरण किया गया है जिसके कारण वार्ड संख्या कम हो गई है. इस बार सिर्फ 250 वार्ड में ही चुनाव होगा.
AAP का चुनावी मुद्दा!
MCD चुनाव से पहले AAP ने इस बात का एलान किया था कि वो इस बार का चुनाव कचरे को मुद्दा बना कर लड़ेंगे. उनका कहना है की बीते 15 सालों में बीजेपी ने दिल्ली में कचरे का पहाड़ बना दिया है, जिसको AAP ने एक चुनावी मुद्दा बना लिया है.
बीजेपी के लिए ये कैसी चुनौती?
पिछले 15 सालों से बेशक दिल्ली नगर निगम में बीजेपी ने अपनी जगह बनाई हुई है ऐसे में इस बार भी बीजेपी को नगर निगम में अपना स्थान बनाये रखने की चुनौती है. हाल ही में जारी हुई उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट के बाद बीजेपी ने कुछ वार्ड से प्रत्याशिओं के नाम बदल दिए हैं. साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दवा भी किया है.