delhi news
मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी है। विपक्षी दल के सांसद लगातार संसद में मणिपुर हिंसा मामले को लेकर पीएम के बयान की मांग कर रहे है। जिसके चलते जारी हंगामा के बीच लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। आज यानी की मानसून सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ प्रारंभ हुई। जिसके चलते मानसून सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरु हुई। जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। 12 बजे के बाद भी लोकसभा की कार्यवाही चल पाएगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है।
सांसदों ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दल यानी की I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद मणिपुर मामले पर पीएम मोदी के बयान पर अड़े हुए है। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामा के चलते 31 जुलाई 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्य परिषद (राज्यसभा) में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया है।
यह भी पढ़े:
- शिवपाल यादव ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- PA की कार में जबरन रखी पिस्तौल
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 5 लाख रामभक्तों के आने की उम्मीद, PM MODI होंगे मुख्य अतिथि