लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
मणिपुर मुद्दे को लेकर लोकसभा में आज 11वें दिन यानी की गुरुवार को भी पिछले कुछ दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोरों-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं आज सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नहीं पहुंचे। दरअसल पिछले कई दिनों से संसद में कार्रवाई नहीं होने पर स्पीकर बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से नाराज हैं और इसी वजह से गुरुवार को संसद में नहीं आए। इसी बीच कार्यवाही शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि सदस्य लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आसन पर देखना चाहते हैं।
चौधरी ने दी जानकारी
चौधरी का कहना है कि अध्यक्ष महोदय हमारे संरक्षक हैं। हम अपनी बात उनके समक्ष रख सकते हैं। हम उन्हें पीठ पर देखना चाहते हैं।'' इस पर अग्रवाल ने कहा कि उनकी बात लोकसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दी जाएगी। इसके बाद अग्रवाल ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर जल्द चर्चा कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हाथों में तख्तियां लिए हुए कई विपक्षी सांसद आसन के निकट नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में नारेबाजी लगातार जारी रहने पर पीठासीन सभापति अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है। कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच गत हफ्ते लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस पर अगले हफ्ते 8 अगस्त से सदन में चर्चा होगी और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दे सकते हैं।