राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेंगे नए पार्किंग सथल, ट्रैफिक से भी मिलेगी राहत


delhi news

delhi news



By sakshi dubey Posted on: 01/06/2023

देश की राजधानी दिल्ली में जाम की समस्या को लेकर हर कोई परेशान रहता है। दिल्लीवासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जाम के कारण घंटो तक एक ही स्थान पर खड़े रहते है। लेकिन अब पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने को लेकर एमसीडी लगातार बैठके कर रहा है, वर्तमान समय में 65 पार्किंग स्थलों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 44 स्थानों को अधिकृत करने की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुका है। 

 एमसीडी बनाएगी नए पार्किंग स्थल 

दरअसल, अब ऐसा माना जा रहा है कि अब दिल्ली की सड़कों पर वाहन खड़े होने से लोगों को राहत मिल सकती है। मुख्यतौर पर दिल्ली में अधिकतर लोगों को सुरक्षित जगहों पर गाड़ी पार्क करने की समस्या हमेशा बनी रहती है। क्योकिं लोग ऐसे स्थानों को ढूंढने में अधिक विश्वास रखते है जहां पर उनकी गाड़ी को सुरक्षित रखा जाए। 

पूरा मामला 

मिली जानतकारी के अनुसार, कि वर्तमान समय में दिल्ली में नगर निगम के 385 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं। जिनमें से 305 पार्किंग स्थल इस्तेमाल किए जा रहे है। परंतु फिर भी ज्यादातर सड़कों पर गलत तरीके से वाहनों को पार्क किया जाता है। लेकिन दिल्ली में आज भी कई बड़े इलाके से है जहां अधिकृत पार्किंग की सुविधा लोगों को मुहैया नहीं कराई जाती है और अगर पार्किंग स्थल है भी तो वह सभी खराब स्थिति में पड़े हुए है।  

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम अधिकारियों से की चर्चा 

दिल्ली की सड़को पर अधिक वाहन खड़े होने के काऱण बाजारों, सोसायटियों में सड़कों पर खड़े वाहनों की वजह से संबंधित रूट पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने और ऐसे पार्किंग स्थलों जिनके ठेके की अवधि समाप्त हो गई है, उन सभी स्थलो और पार्किंग की सुविधा को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरु करने कोउनके नए सिरे से ठेके की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आप की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय की निगम अधिकारियों के संग बैठके कर रही है। 

यह भी पढ़े: