Satydenar Jain की तिहाड़ जेल में अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरगंज अस्पताल में चल रहा इलाज   


Delhi News

Delhi News



By SAKSHI Posted on: 22/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन पिछले एक साल से मनी लॉन्डिंग मामले में जेल में बंद है। इस बीच संत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद आज सुबह उन्हें इलाज के लिए  सफदरजंग अस्पताल लाया गया है।

सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन हुआ कम

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपनी जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी, जिसे कोर्ट ने बरखासत कर दिय़ा था। तो वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा था जवाब 

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन ईडी से जवाब मांगा था, जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जैन को यह स्वतंत्रता दी है कि वह अदालत की वैकेशन बेंच में राहत के लिए अपील कर सकते हैं। इस दौरान सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने दलील दी थी कि पूर्व मंत्री का जेल में रहने के दौरान 35 किलो वजन घट गया है और वह कंकाल बनकर रह गए हैं। वह कई बीमारियों से ग्रस्त है लेकिन एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने ईडी की ओर से पक्ष अपना पक्ष रखा था।
 

यह भी पढ़े: