7 साल में 30 मासूमों का रेप कर मार डाला मामले में, सीरियल किलर रविंद्र को आजीवन कारावास की सजा


delhi news

delhi news



By sakshi Dubey Posted on: 25/05/2023

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, दिल्ली पुलिस भी इन मामलों में कमी लाने के लिए देर रात तक गश्त करती है। तो वहीं, बच्चियों से दुष्कर्म व हत्या मामले में आज यानी की गुरुवार को सीरियल किलर को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनील कुमार की कोर्ट ने रविंद्र कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। पुलिस की पूछताछ से सामने आया है कि आरोपित ने 2008 से लेकर 2015 तक करीब 30 बच्चों से दुष्कर्म की बात को कबूल लिया है। 

आजीवन कारवास की सजा 

आरोपी ने 30 में से 14 आपराधिक मामलों को वह दिल्ली के कंझावला, समयपुर बादली, निहाल विहार, मुंडका, नरेला आदि इलाकों में अंजाम दे चुका है। लेकिन जब पुलिस आरोपी  को वारदात की गई जगह पर लेकर गई थी, तो कुछ जगह  पर उसने सबूत के निशान मिटा दिए थे और कुछ जगह पर सबूत देखने को मिले थे।

भूतिय़ा फिल्म देखने से बना हैवान 

2008 से उसे शौक चढ़ा हुआ था कि वह भूतिया फिल्में देखें। तो वहीं, उसने बचपन में एक अंग्रेजी फिल्म देखी थी, जिसमें तीन लोग बच्चों की हत्या कर उनसे कुकर्म या दुष्कर्म करते थे। बस इस फिल्म ने उसके दिमाग पर गहरा असर डाल दिया। फिल्म देखने के बाद वह भी ऐसा करने की सोचने लगा था। यह फिल्म देखने के बाद वह भी शराब पीने लगा और उसके बाद सूखा नशा ) करने लगा।

यह भी पढ़े: