75 रू
देश को 28 मई 2023 को अपनी नई संसद भवन मिल जाएगी। जहां प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन का उद्धाटन अपने कर कमलों से करेंगे। तो इसी उपलक्ष में वित्त मंत्रालय द्वारा भी एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि देश में नई संसद भवन के उद्धाटन को और भी ज्यादा यादतार बनाने के लिए 75 रूपये के नए सिक्के को जारी किया जाएगा।
सिक्के की खासियत
जहां 28 मई को नई संसद भवन का उद्धाटन होगा। तो वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्रायल द्वारा व केंद्र सरकार द्वारा 75 रूपये के सिक्के को भी जारी किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी किए गए इस सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा। साथ ही सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा। हर सिक्के के 2 पहलू होतें है ऐसे में सिक्के के बांई तरफ देवनागरी भाषा में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा।
इस सिक्के पर होगा सभी कुछ नया
यह खास सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से भी जुड़ा होगा। खास सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का Lion Capital होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित होगा। बायीं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'India' लिखा होगा। इस सिक्के पर Lion Capital के नीचे रुपये का चिह्न और 75 रुपये की वैल्यू लिखी होगी।
दूसरी ओर होगी नए संसद भवन की तस्वीर
इस सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद परिसर की तस्वीर होगी। ऊपरी ओर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' और नीचे की ओर 'Parliament Complex' लिखा होगा। नए सिक्के का आकार वृताकार होगा। इसका व्यास 44 एमएम होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार धातुओं से बना होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, 5 फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सरकार विभिन्न खास मौकों पर नए सिक्के जारी करती है।
राजनीतिक दल कर रहे हैं विरोध