राजधानी में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, आज तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी


delhi  weather today

delhi weather today



By sakshi Dubey Posted on: 31/05/2023

राजधानी दिल्ली में बीतें दो-तीन दिनों से बारिश होने की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है, जिसकी वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है। तो वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज यानी की बुधवार को तेज बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मई महीने में हुई बारिश ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसा माना जा रहा है कि जून महीने के पहले हफ्तें में भी मौसम का मिजाज़ कुछ इस तरह का ही रहने वाला है। 

राजधानी में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज़ 

राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम हर दिन रंग बदलता दिखाई दे रहा है, कभी धूप देखने को मिलती है तो कभी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं तापमान में भी कमी दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के उप महानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने दी जानकारी 

मौसम विभाग के उप महानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि मई के महीने में हर साल 30.7 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार 77.7 मिमी के लगभग बारिश दर्ज की गई। परंतु आने वाले एक हफ्तें तक बारिश का सिलसिला लगातार ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं उनका कहना है कि राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत हो चुकी है, बारिश होने के कारण प्रदूषण स्तर में भी कमी देखने को मिली है। 

बारिश को लेकर कुछ राज्यों में अलर्ट 

मौसम विभाग ने देश के कम से कम 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु राज्यों के नाम शामिल है। आज भी कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गाया है। 

यह भी पढ़े: