delhi news
राजधानी दिल्ली समेत कुछ हिस्सों में बिन मौसम बारिश होने की वजह तापमान में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पहले समय में मई और जून के महीने में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से बीमारियों के बढ़ने की आशंका थी, इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग की मानें तो, आज यानी की सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिसके चलते लोगों को लू और गर्मी के प्रचंड भयवाह रुप का सामना करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
जलवायु परिवर्तन मे बदलाव जारी
जलवायु परिवर्तन का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रायचौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन को सीमाओं में नहीं बांध सकते हैं। लेकिन इन हालातों से निपटने के लिए आवश्यक है कि व्यापक स्तर पर बदलाव के लिए उपायों को अपनाया जाएगा। साथ ही निजी वाहनों को कम करने, कचरे को जलाने पर रोक सहित प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी उपायों को लागू करना होगा।