आज से यूपीएससी सिविल सेवा प्रिलीम्स की परीक्षाओं की शुरुआत, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा 


upsc exam

upsc exam



By sakshi Dubey Posted on: 28/05/2023

आज से देश में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से  सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कराई जा रही है। यह परीक्षाएं दो पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से भी पर्यवेक्षक को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। इस बार ऐसा इसलिए किया गया है क्योकिं पहले भी कई बार परीक्षाओं में गड़बड़ी देखने को मिलती है। उसके चलते प्रशासन की ओर से ऐसा फैसला लिया गया है। साथ ही पुलिस बल को भी तैनात करने की बात कहीं गई है।  

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं 49 केंद्रों पर आयोजित होगी 

संघ लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाएं 49 केंद्रों पर कराई जाने वाली है इनके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और परीक्षा में कुल 23995 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज से अगर हम बात करें तो केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही एलआईयू अधिकारियों को भी केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा। 

आज से सिविल सेवा परीक्षा

शहरी और ग्रामीण जिलों में बने सभी परीक्षा केंद्रो पर शनिवार को ही प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई थी। आज से परीक्षाओं की शुरुआत होनी है इससे पहले एडीएम सिटी गुलाब चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही विशेष टीम भी केंद्र पर मौजूदगी होगी, ताकि अभ्यर्थी को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उसका समाधान जल्द से जल्द किया जा सकें। 

परीक्षा के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद हो जाएगा।
  • इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को फोटो आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी है।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जाना होगा।
  • ओएमआर सीट पर उत्तर देने के लिए केवल बॉल पेन का प्रयोग करना होगा।
  • परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा।

यह भी पढ़े: