राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


delhi weather

delhi weather



By sakshi dubey Posted on: 04/08/2023

राजधानी दिल्ली में बीतें दो-तीन दिनों से मौसम आंख- मिचौली का खेल खेल रहा है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तीन से पांच अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के बीच बारिश हो सकती है। इसकी वजह से दिल्ली के तापमान में गिरवाट आएगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 4 से 6 अगस्त के बीच दिल्ली और आस पास के इलाकों में बदला जमकर बरसेंगे।

नोएडा में मौसम का पूर्वानुमान

नोएडा में तीन दिन बाद हुई बारिश से कई सेक्टरों में जलभराव हो गया, जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। वाहन चालकों को गंतव्य तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रोजाना की तुलना में उन्हें करीब दोगुना समय लगा। हालांकि, बुधवार की बारिश पूरे शहर में नहीं हुई। कुछ इलाके बारिश से अछूते रहे।

यह भी पढ़े: