actor arbaaz khan date with model Georgia
एक्टर अरबाज खान कर रहें हैं 22 साल छोटी मॉडल को डेट, जानिए लव कपल की कहानी
मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी और एक्टर अरबाज खान काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बॉलिवुड के एक्टर और मॉडल अक्सर अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में पहते हैं। साथ ही लोग अक्सर कपल की उम्र के फासलो पर नजर बनाए रखते हैं। आपको बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी 33 साल की हैं तो अरबाज खान 55 साल के हैं। दोनों की इसनी लंबी उम्र के फासले के बारे में अरबाज ने एक इंटरव्यू में बात की।
एक्टर अरबाज खान ने कही ये बातें
अरबाज खान ने कहा, 'हम दोनों की उम्र के बीच में भारी-भरकम फासला है। लेकिन हम दोनों को कभी इसका एहसास नहीं हुआ। कभी-कभी मैं जॉर्जिया से कहता हूं- 'सच में?' ये एक छोटा अफेयर हो सकता था। लेकिन जब आप एक रिश्ते में जाते हो तो आप बहुत आगे नहीं देखते। लेकिन आप जितने लंबे समय तक उस रिश्ते में रहते हो आपके लिए ज्यादा सवाल पैदा हो जाते हैं, जिनके जवाब देना भी जरूरी होता है। अरबाज खान ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि हम दोनों अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर हैं जहां हम सोच रहे हैं कि हम कैसे इसे आगे ले जाना चाहते हैं। मेरे लिए इस बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी।'
अरबाज ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'जॉर्जिया बेमिसाल लड़की है और हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनके अंदाज में वो खुशी और एनर्जी है। मैं अपनी एनर्जी कभी-कभी जॉर्जिया से ही पाता हूं। लोग एक दूसरे की एनर्जी लेते हैं। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जिंदगी में कौन-कब आता है।'
18 सालों तक चली अरबाज और मलाइका की शादी
एक्टर अरबाज और ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक के बाद अरबाज ने मॉडल को डेट करना शुरू किया था। आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज की शादी सिर्फ 18 सालों तक चली थी। एक्टर और ऐक्ट्रेस ने 1998 में शादी की थी और 2017 में अलग हो गए थे। अरबाज और मलाइका का 20 साल बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। वहीं, तलाक के बाद मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं