'आदिपुरुष' ने रिलीज़ से पहले ही कमाए 432 करोड़, अमेरिका का प्रीमियर रद्द


'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष'



By MADHVI TANWAR Posted on: 03/06/2023

'आदिपुरुष' फिल्म अभी आई भी नही है कि अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म ने 432 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तावित प्रीमियर अमेरिका में 13 जून को होना था लेकिन इसे आगे 2 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। दूसरी और 500 करोड़ के बजट को पास कर बनी इस फिल्म ने कथित तौर पर रिलीज़ से पहले नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्स के जरिए 247 करोड़ रुपये और दक्षिण भारत में थिएट्रिकल रेवेन्यू से बतौर मिनिमम गारंटी 185 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

गाने भी हुए चर्चित

ओम राउत निर्देशित और प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की अभिनित फिल्म 'आदिपुरुष' उसी दिन से चर्चाओं में छा गई है, जब से इसकी घोषणा की गई है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर सुर्खियां बढ़ती जा रही है। पिछले साल इसके टीजर के रिलीज होने के बाद फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं अब 'आदिपुरुष' के गाने चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें-