Bhojpuri actor Manoj Tiwari's house will be filled with cries of happiness
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दी। यह वीडियो मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी की गोद भराई की रसम की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं और सभी के साथ खुशनुमा लंमहे बीताते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मनोज ने कैप्शन में लिखा “कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते बस महसूस कर सकते हैं।” वहीं, मनोज तिवारी की वीडियो पर उनके फैंस और दोस्तों के कॉमेंट देखने को मिले जिसमें एक यूजर ने लिखा "ये खुशियां हमेशा बरकरार रहें और आप और आपकी संगिनी, बच्चे के साथ हमेशा खुश रहें।"
भोजपुरी एक्टर ने आखिर क्यों दिया अपनी पहली पत्नी को तलाक
आपको बता दें कि ये तीसरी बार है जब मनोज तिवारी पापा बनने वाले हैं जबकि उनकी पत्नी सुरभि दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बात करें मनोज तिवारी की पहली शादी के बारे में तो मनोज तिवारी ने साल 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी। शादी के बाद मनोज और रानी की एक बच्ची हुई थी। 11 साल तक मनोज तिवारी की शादी चलने के बाद उनका रिश्ता 2011 में टूट गया। वहीं, साल 2012 में मनोज ने अपनी पत्नी के साथ तलाक ले लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच तलाक की वजह थी की मनोज की पत्नी उन पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ संबंध होने का शक करती थी और हमेशा गुस्से में रहती साथ ही लड़ाई करती थी। इन सभी चीजों को देखते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला ले लिया था। अपनी पत्नी रानी से अलग होने के 8 साल बाद अप्रैल साल 2020 में उन्होंने सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की और दिसंबर 2020 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम उन्होंने सान्विका रखा।