Pathan Movie
दर्शक जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, वो है शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म पठान। बता दें कि रिलीज होने से पहले ही फिल्म धूम मचा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग तूफानी गति से टॉप पर चल रही है. शाहरुख पठान से 4 चाल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. शाहरूख के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बहुत बेताब हैं. ऐसे में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख को स्क्रीन पर देखने के लिए लोग कोई भी कसर छोड़ने में पीछे नहीं हठ रहे हैं.
कितने महंगे हैं पठान के टिकट्स ?
शाहरुख से मिलने की उनके फेन्स की बेताबी का अंदाजा तो आप इस बात से लगा सकते हैं कि पठान फिल्म को देखने के लिए किंग खान के फैंस हजारों रुपये खर्च करके टिकट्स खरीदने के लिए तैयार हैं. 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग का आरम्भ हुआ है, मूवी के टिकट्स के दाम बहुत हाई हो गए हैं. लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए महंगे से महंगे टिकट्स खरीदने के लिए भी तैयार हैं. बता दें कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फूल हो चुके हैं. वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी कि शाहरुख को फैंस बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. तभी तो पठान को लेकर चल रहे विवाद का भी फैंस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. फैंस तो बस अपने बादशाह को स्क्रीन पर देखने के इंतजार में हैं.
ये भी पढ़े: