Dharna over disputed land
सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की विवादित जमीन के पास चारदीवारी के निर्माण के विरूद्ध ढाणी निवासी लोग इकठ्ठा हुए। दूसरे दिन ढाणी निवासियों ने मिनी बाईपास पर जाम लगा दिया था। इसके चलते भारी पुलिस बल तैनात हुई। हालांकि बाद में वाहन चालक वापस मुड़े। सुबह 9 बजे से लगातार ढाणी निवासी सड़क पर धरना देकर बैठे हुए हैं।
विवादित जमीन पर शुरू हुआ दीवार का काम
ख़बर यह सामने आ रही है कि सीडीएलयू के पीछे की तरफ कुछ भूमि पर विवाद है। इस भूमि पर मुजारे इसे अपने हक़ की जमीन बता रहे हैं। इस मामले को लेकर न्यायालय में विचार चल रहा है। प्रदर्शनकारियों में शामिल सुरेंद्र, सुमित्रा, लेखराज, वेद प्रकाश, परमजीत सहित अन्य लोगों ने बताया कि न्यायालय की तरफ से नोटिस आया है। हालांकि उन्होंने नोटिस के लिफाफे को नहीं खोला है लेकिन उन्होंने कहा कि भूमि खाली करवाने के लिए उक्त नोटिस भिजवाए जा रहे हैं। दूसरी ओर विवादित जमीन पर सीडीएलयू ने भी चारदीवारी के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है। लेकिन इसका भी लोग बढ़ चढ़कर विरोध कर रहे हैं। सुबह से प्रदर्शनकारी सड़क के बीच धरना दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: