गूगल अकाउंडट्स होने वाले हैं बंद, फोटो के साथ कई चीजें हो जाएँगी डिलीट


गूगल अकाउंडट्स

गूगल अकाउंडट्स



By MADHVI TANWAR Posted on: 06/06/2023

आज की भागती दौड़ती लाइफ में सभी लोग सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म में पर अपना अकाउंट बनाए बैठे हैं। जहां अपने दोस्तों के साथ चेटिंग से लेकर तस्वीरे साझा करने व अन्य जानकारी को मेल के जरिए प्राप्त करने और साझा करते हैं। लकिन सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दिनों गूगल अकाउंट्स बंद होने की खबर काफी ज्यादा चर्चाओं में है। क्योंकि आज तमाम ऐसे सरकारी कामों में भी जी मेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही मोबाइल फोन यूजर्स के लिए गूगल जीवन का अहम विषय बन चुका है। ऐसे में गूगल अकाउंट बंद होने की खबरे सभी के लिए चिंता का विष्य बन चुकी है। हर वर्ष लाखों नए सदस्य एक जीमेल खाता बनाते हैं, उनमें से कई ईमेल लगातार उपयोग होते हैं तो कई एक बार के उपयोग होने के बाद खो जाते हैं।

फर्जी अकाउंट्स को होगा सफाया

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Google ने लाखों ईमेल खातों को हटाने का फैसला किया है। गूगल जींमेल अकाउंट्स को बैन करने की तैयारी से काफी लोग परेशान हैं। लेकिन सच में यह एक बड़ी परेशानी खड़ी करने वाली है। गूगल दिसंबर 2023 से उन जीमेल अकाउंट्स को खत्म करने का फैसला ले चुका है, जो अभी तक उपयोग में नहीं है। गूगल का यह कदम साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने और फर्जी अकाउंट्स का सफाया करने के लिए लेने वाला है। बिजनेस और स्कूल अकाउंट्स इससे बाहर है उनपर किसी तरह की जांच नहीं की जाएगी। 

Google अकाउंट्स के साथ यह चीजें भी होंगी डिलीट

Google इनएक्टिव अकाउंट्स के साथ-साथ उसके सारे डाटा को भी डिलीट कर देगा जिसमें Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar और Google फोटोज भी शामिल हैं। यह कदम फेक और अनवेरीफाईड अकाउंट्स का पता लगाने के लिए है। जिनका अकाउंट्स वेरीफाईड है उन्हें परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-