Covid 19: कोरोना के मामलों में फिर दिखी बढ़ोतरी, सरकार ले रही है ज़रूरी ऐतिहात


Covid

Covid



By VIDUSHI Posted on: 30/04/2023

देश में कोविड के मामलों की गिनती में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। सरकार कोविड से बचाने के लिए अनेक प्रयासों में जुटी हुई है। सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए विभिन्न कदम भी उठाए है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के ऐक्टिव मामले 51,314 है और 5,31,508 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। अब तक पूरे देश में 220,66,63,094 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन डोज़ लग चुकी है। पिछले दिन के दौरान किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,94,134 थी।

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के केसेस की गिनती में 413 की गिरावट देखने को मिली है। राज्य में इस वक्त ऐक्टिव केसेस की संख्या 3440 है किन्तु मृत लोगों की संख्या में 6 की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते मृत लोगों की संख्या 26,626 हो गई है। लोगों के ठीक होने की संख्या 2008250 हो गई है 976 की बढ़त के साथ।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना के केसेस की गिनती में 638 की गिरावट देखने को मिली है। राज्य में इस वक्त ऐक्टिव केसेस की संख्या 4079 है किन्तु मृत लोगों की संख्या में 1 की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते मृत लोगों की संख्या 148514 हो गई है। लोगों के ठीक होने की संख्या 8012873 हो गई है 1126 की बढ़त के साथ।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसेस की गिनती में 258 की गिरावट देखने को मिली है। राज्य में इस वक्त ऐक्टिव केसेस की संख्या 2981 है किन्तु मृत लोगों की संख्या में 4 की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते मृत लोगों की संख्या 23684 हो गई है। लोगों के ठीक होने की संख्या 2115819 हो गई है 761 की बढ़त के साथ।

यह भी पढ़े