उद्धव से मिले CM केजरीवाल और Bhagwant Mann ने मोदी सरकार को घेरने का बनाया प्लान! 


केजरीवाल

केजरीवाल



By MADHVI TANWAR Posted on: 24/05/2023

दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देशव्यापी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत समेत आप पार्टी के कई सांसद व नेतागण शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंचे। राज्यसभा में बिल को पास ना होने देने को लेकर केजरीवाल विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करने में लगे हुए हैं। बता दें कि कल ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

पार्टी के तमाम नेता भी पहुंचे साथ

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में अधिकार सौंपने के बाद केंद्र द्वारा कोर्ट में अध्यादेश लाकर कोर्ट के आदेश को ही पलटकर रख दिया। ऐसे में अधिकार मिलने के बाद भी खाली झोली लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल अब पंजाब सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा के साथ मुंबई पहुंचे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करने पहुंचे। जहां केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से राज्यसभा में अध्यादेश पास ना कराने के लिए अपने समर्थन की मांग की है। 

पूर्व में की थी मुलाकात

गौरतलब है कि पूर्व में सीएम केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात कर अध्यादेश के विरोध में समर्थन मांगा था। मुलाकात के बारे में खुद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी। जिसमें सीएम केजरीवाल ने लिखा था कि - जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बिल पेश करेगी, तो TMC पार्टी दिल्ली वालों के हक़ में उसका विरोध करेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।