होली पर घर जानें वालों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा
होली के अवसर पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ हो जाती है। खास कर बिहार आने वाली ट्रेनों की स्थिति काफी बुरी हो जाती है। कई बार तो लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। वहीं घर से दूर रहने वालों लोगों ने भी वापसी की तैयारी कर ली है। होली की वजह से टिकट को लेकर काफी ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने होली के अवसर पर तोहफा दिया है। रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। बता दें की इनमें से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है। यहां देखिए पूरी लिस्ट..
04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 06 एवं 08 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 07 एवं 09 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ये फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल
आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04, 07 एवं 11 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 05, 08 एवं 12 मार्च, 2023 को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ये फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें