सावन के तीसरे सोमवार पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर


सावन की तीसरा सोमवार

सावन की तीसरा सोमवार



By sakshi dubey Posted on: 24/07/2023

हिंदू धर्म में सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है। तो वहीं, शिवभक्तों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व होता है। यह देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना जाता है। इस साल सावन में कुल 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे। आज यानी की 24 जुलाई को सावन महीने के तीसरे सोमवार का व्रत है। इस मौके पर शिव भक्तों मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए है। 

सावन का सोमवार भक्तों को कुछ न कुछ देकर जाता 

 सावन का सोमवार सभी भक्तों को कुछ न कुछ देकर जाता है। आज तीसरे सोमवार पर भी शिव भक्तों पर शिवजी की विशेष कृपा बरस रही है। आज के दिन जो भी सच्चे मन से महादेव की पूजा करेगा उसके लंबी आयु के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें और व्रत का संकल्प लेना अति आवश्यक है। इसके बाद शुभ मुहूर्त में शिवमंदिर जाकर भगवान की पूजा करें। अगर घर पर शिवलिंग स्थापित है तो आप घर पर भी पूजा कर सकते है।

 शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए क्या चढ़ाए 

शिव भगवान को प्रस्न्न करने के लिए सबसे पहले, गंगाजल,शुद्ध जल या कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। फिर चंदन का तिलक लगाएं अब अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग के पत्ते, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म, इत्र, शहद, फल आदि अर्पित करें। इसके बाद धूप-दीप दिखाकर शिव जी की आरती करें। इस दिन शिवजी के मंत्रों का जाप करना और शिव चालीसा का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती है। 

शिवजी के मंत्र

सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा में शिवजी के इन मंत्रों का जाप करने से अत्यधिक लाभ मिलेगा। इससे भगवान प्रसन्न होंगे और सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। 

  • ॐ नम: शिवाय
  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
  •  ॐ नमो भगवते रुद्राय
  • ॐ हं हं सह:
  • ॐ नमः शिवाय व्योमकेश्वराय
  • ॐ पार्वतीपतये नमः
  • ॐ नमः शिवाय गङ्गाधराय
  • ॐ नमः शिवाय शान्ताय

यह भी पढ़े: