Today Petrol-Diesel Price
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल-डीजल के नए भाव साँझा कर दिए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई दिनों के बाद मंगलवार का दिन राहत भरा रहा है. यह भी उस घड़ी में हुआ जब कच्चे तेल की कीमत आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 247वें दिन भी कोई परिवर्तन नहीं आया है. आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है.
देश में सबसे महंगा पेट्रोल यहाँ मिल रहा
आपको बता दें कि राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगे भाव पर बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, तो वही डीजल 97.39 रुपये लीटर है।
देश के इन शहरों में मिल रहे इस भाव पर पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब पर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसके आलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
इस नंबर पर कांटेक्ट कर जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
अगर आप पेट्रोल डीजल के दाम को रोज जानना चाहते हैं तो आप SMS के माध्यम से भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट को जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड करके पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़े:
Pathan Movie: रिलीज होने पहले पठान मूवी मचा रही हैं धूम, फैंस इतना महंगा टिकट खरीदने के लिए भी तैयार