PM MODI शिंगटन डीसी पहुंचे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फर्स्ट लेडी ने किया स्वागत


pm modi

pm modi



By sakshidubey Posted on: 22/06/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन बुधवार को वाशिंगटन डीसी व्हाइट हाउस पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन व अमेरिका की फस्ट लेडी डॉ जिल बिडेन से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा उपहार में दिया। जिसे जयपुर के एक शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित द्वार तैयार किया गया है। इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न है। 

पीएम मोदी ने जो बाइडन को दिया उपहार 

पीएम मोदी द्वारा उपहार में दिए गए बॉक्स में 99.5 प्रतिशत शुद्व व हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी है। जोकि, राजस्थान के कारीगरों द्वारा सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया गया है और इसे रौप्यदान के रूप में पेश किया गया। लवंदन (नमक का दान) के लिए गुजरात का लवन या नमक अर्पित किया गया है साथ ही बॉक्स में दस दान राशि है। 

स्टूडियों धूम में कलाकारों ने किया डांस 

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ पीएम मोदी ने भारत की अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर स्टूडियों धूम के कलाकारों ने डांस किया स्टूडियो धूम एक भारतीय डांस स्टूडियो है। जोकि, नई पीढ़ी को भातर में डांस की परंपराओं को संस्कृति से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

यह भी पढ़े: