PM MODI
देश के प्रधानमंत्री आज से अमेरिका दौरे पर जाने के लिए रवाना हो चुके है, इसको लेकर वहां मौजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे साथ ही न्यूयॉर्क,वाशिंगटन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। पीएम ने अपने अमेरिका दौरे को लेकर कहा कि भारत-अमरिका के संबंध बहुआयामी हो चुके है।
21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शामिल होंगे- PM
21 जून को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत करेंगे। वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी अपने व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे और भारतीय समुदाय संग अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय लोगों में उत्साह
दरअसल, आज से पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर है इसको लेकर भारतीय लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं, भारतीय मूल के लोगों ने वाशिंगटन में एक एकता रैली आयोजित की थी। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।