710 करोड़ में बना वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल PM MODI वर्चुअल माध्यम से आज करेंगे उद्घाटन


pm modi

pm modi



By sakshi dubey Posted on: 18/07/2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की 18 जुलाई को केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार को विश्वस्तरीय हवाई अड्डे की सौगात देने जा रहे है। इससे केंद्र शासित प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीटर पर वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नए एकीकृत टर्मिनल भवन की शानदार तस्वीरें शेयर की है।

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी 

Port Blair Airport: मन मोह लेगा वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया रंग-रूप, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

पीएमओ की ओर से बताया गया है कि लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और कनेक्टिविटी ओर बढ़ेगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित एरिया के साथ नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर 80 करोड़ की लागत से दो बोइंग बनाए गए 

Port Blair Airport: मन मोह लेगा वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया रंग-रूप, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग 767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है। जिससे हवाई अड्डे पर अब एक समय में 10 विमानों की पार्किंग की जा सकती है। नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंद हवाई यातायाक को बढ़ावा देही और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसकी वजह से स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गाति देने में अति लाभदायक साबित होगा। 

यह भी पढ़े: