बुनकरों को प्रोत्साहन देने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस शामिल होंगे PM MODI 7 अगस्त को होगा कार्यक्रम 


pm modi

pm modi



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी की सोमवार को प्रगाति मैदान के भारत मंडरम में राष्ट्रीय हथरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। इस साल 9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे।

 7 अगस्त को बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए होगा कार्यक्रम 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री हमेशा कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे है। जो देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने 7 अगस्त 2015 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया। इस तारीख को स्वदेशी आंदोलन की वजह से चुना गया। जिसकी शुरुआत 7अगस्त 1905 को हुई थी। इस आंदोलन के जरिए स्वदेशी उद्योगों और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया गया था।

यह भी पढ़े: