स्कूल के बच्चों ने जम कर किया “पतली कमरिया”, पर डांस विडिओ हुआ वाइरल


children fiercely performed

children fiercely performed



By VIDUSHI Posted on: 14/03/2023

सोशल मीडिया आज के समय का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे लोग कनेक्ट होना बेहद पसंद करते है। लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने  के लिए करते है। सोशल मीडिया आजकल फेमस होने का एक ज़रिया बन चुका है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो मनोरंजन और फेमस होने के लिए डालते रहते है। आजकल रातों रात वीडियो वाइरल  हो जाती है। ऐसे ही भोजपुरी का एक गाना है पतली कमरियाँ जिसपर लोगों की वीडियोज़ खूब वाइरल  हो रही है। भोजपुरी गाना पतली कमरिया लोगों के बीच में खूब मशहूर हो चुका है। हर दूसरे दिन हमे अलग अलग सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर इस गाने पर बनी वीडियोज़ और रील्स देखने को मिल जाती है। 

गाने का ओरिजिन 

इस गाने की एलबम 2021 में रिलीज हुई थी। यह एक हिन्दी म्युज़िक एलबम है। इस गाने के रचयिता तनिष्क बगची, सुख ए म्यूज़िकल डोकटोरज़ और परंपरा टंडन है। यह गाना लोगों के बीच में एक प्रसिद्ध नृत्य का गाना है। जब स्कूल के बच्चों से भारी बस जाम में अटकी हुई थी तब एक बारात वहाँ से गुज़र रही थी। बच्चों ने गाना सुनते ही थिरकना शुरू कर दिया। 

पूरा मामला विस्तार से     

यह बात तब की जब स्कूल के बच्चों की बस जाम में अटकी हुई थी। एक बारात वहाँ से गुज़र रही थी। बारात में कोई भी व्यक्ति नाच नहीं रहा था। बच्चे बस में उस वक्त स्कूल से घर लौट रहे थे। जैसे ही बच्चों ने गाना सुन उन्होंने नाचना शुरू कर दिया। जो बराती अब तक नहीं नाच रहे थे उन्होंने भी नाचना शुरू कर दिया। वोह बाराती भी खुशी और उल्लास के साथ बच्चों को थिरकता देख नाचने लगे। 

यह भी पढ़ें