Pacific Countries : Pm Modi को फिजी-पापुआ न्यू गिनी से किया गया सम्मानित


Pacific Countries

Pacific Countries



By MADHVI TANWAR Posted on: 22/05/2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान में जी-7 और क्वाड बैठकों में शामिल होने बाद फिजी के पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जहां यहां पीएम ने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं संग मुलाकात कर भारत संग अन्य देशों की दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम किया। इतना ही नहीं एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के तौर पर भारत के ऐसे ही अहम मुद्दों को लेकर पपुआ न्यू गिनी और फिजी के पीएम द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाजा। ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’दुनिया में अब तक केवल कुछ ही गैर-फिजीवासियों को दिया गया है। 

दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई

रविवार को सबसे पहले पीएम मोदी एपीईसी हाउस पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने उनका स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी के हाथों से प्रशांत द्वीप देशों की एकता और ग्लोबल साउथ की अगुआई करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' सम्मान दिया गया है। दूसरी तरफ प्रशांत में स्थित द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया। दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई।

भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों के बीच विकास की साझेदारी

पीएम मोदी की गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से भी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों के बीच विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।

'थिरुक्कुरल' पुस्तक के अनुवाद का विमोचन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में 'थिरुक्कुरल' पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन किया। पीएम ने एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन से इतर सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे के साथ शानदार मुलाकात की।

पीएम फियामे नाओमी माताफा के साथ चर्चा

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर समोआ के पीएम फियामे नाओमी माताफा के साथ चर्चा की।

कुक आइलैंड्स में बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि जापान से पापुआ न्यू गिनी तक बातचीत जारी है। सम्मेलन में कुक आइलैंड्स के पीएम मार्क ब्राउन को फिर से देखकर अच्छा लगा।

महासचिव हेनरी पुना से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में पीआईएफ (पैसिफिक आइलैंड्स फोरम) के महासचिव हेनरी पुना से मुलाकात की।

राष्ट्रपति तनेती मामाउ संग बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज किरिबाती गणराज्य के राष्ट्रपति तनेती मामाउ संग बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि-हमने अपने राष्ट्रों के बीच संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग विषयों पर बातचीत की है।

मार्शल आइलैंड्स गणराज्य के मंत्री से भी पीएम 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मार्शल आइलैंड्स गणराज्य के मंत्री कितलांग कबुआ से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- 

Uttarakhand: 23 और 24 मई को G-20 समिट सम्मेलन, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  

UP NEWS: 30 जून तक धारा 144 होगी लागू