PM MODI के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज आयोजन, संबोधन में पीएम ने राष्ट्रपति का किया आभार 


pm modi

pm modi



By sakshi dubey Posted on: 23/06/2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमरेरिका दौरे पर है तो वहीं, पीएम मोदी के सम्मान में अमेरीकी राष्ट्रपति जोई बाइडेन ने पीएम के लिए व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकिय रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला डॉ जिल बाइडेन व भारतीय अमरीकी प्रशासनिक अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा। 

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने किया संबोधन 

पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस शानदार रात्रिभोज के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, मैं डॉ जिल बाइडेन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में निजी रूप से इतना ध्यान दिया। आज के भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।आगे उन्होंने कहा कि लगभग एक दशक पहले जब आप उप राष्ट्रपति थे, तब मैं आपसे पहली बार मिला था। आज भी मैं आपमें वहीं प्रतिबद्धता और गहनता देख रहा हूं। आप बोलने में सरल हैं लेकिन एक्शन में मज़बूत है और मैं समझता हूं कि आपकी इस यात्रा में डॉ. जिल बाइडेन का एक बड़ा योगदान रहा है। 

भारतीय अमेरिकी लोगों ने अमेरिका में तय की लंबी यात्रा 

इस दौरान उनहोंने कहा कि भारतीय अमेरिकी लोगों ने अमेरिका में बहुत लंबी यात्रा को तैयार किया है। भारतीय मूल्यों, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी संस्कृति के गौरव से भरे हुए इन लोगों को अमेरिका में निरंतर मान- सम्मान दिया जा रहा है तो वहीं, भारतीय मूल्य के लोगों ने अमेरिका के समावेशी समाज और अर्थव्यवस्था और मजबूत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मेरा यह दौरा काफी यादगार साबित होने वाला है। 

यह भी पढ़े: