Coronavirus: अब कोरोना वैश्विक महामारी हुई खत्म, जानिए WHO ने क्या कही बात? 


अब कोरोना वैश्विक महामारी नहीं

अब कोरोना वैश्विक महामारी नहीं



By MADHVI TANWAR Posted on: 06/05/2023

वैश्विक महामारी कोरोना ने साल 2019 में अपना भयानक रूप दिखाकर कई परिवारों को खत्म कर दिया था। कोरोना संक्रमण ने जहां कई बुजुर्ग माता-पिता से उनके बु़ढ़ापे की लाठी का सहारा यानी की उनके बच्चे को ही छीन लिया। तो कई घर ऐसे से जिनके छोटे बच्चे अनाथ हो गए। जिनपर बीती है वो लोग आज भी करोना नाम से खौफ खाते हैं। लेकिन ऐसे में राहत की खबर भी सामने आ रही है। जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने शुक्रवार की देर शाम कोविड-19 और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर बातचीत करते हुए मीडिया ब्रीफिंग के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि-  “मैं बड़ी आशा के साथ कोविड-19 के विश्व से खत्म होने की घोषणा करता हूं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं होगा कि विश्व पर कोविड-19 का खतरा बिल्कुल नहीं होगा।”

30 जनवरी को आपातकाल घोषित कि गई थी वैश्विक महामारी

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के मुताबिक हम सब जानते हैं, दुनिया भर में हजारों आज भी इस महामारी के कारण जिंदगी से जुझ रहे हैं। लाखों लोग कोविड-19 के बाद की स्थिति के प्रभावों के साथ जी रहे हैं। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा ही साल 2020 की जनवरी में Covid-19 को वैश्विक आपातकाल घोषित किया था। टेड्रोस ने कहा, 30 जनवरी 2020 को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमों के तहत अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें आपातकालीन समिति की सलाह पर के आओधार पर ही मैंने कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप हुए आपातकाल को घोषणा करा था। बीते 3 सालों में कोविड-19 ने हमारी दुनिया को पूरी तरह से पलट कर रख दिया है। डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट की माने तो दुनिया में मौतों का आंकड़ा इतना ज्यादा रहा की अंतीम संस्कार और दफनाने के लिए भी जगह नहीं मिली।  

सार्वजनिक आपातकाल है अभी भी

दरअसल शुक्रवार को WHO द्वारा वैश्विक महामारी के रूप में घेषित की गई कोविड-19 महामारी अब खत्म हो गई है। एस बुरे दौर से गुजरने के बाद दुनिया में कोविड-19 से पीछे छुड़ाना बेहद ही चिंताजनक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बना हुआ है। 

क्या कहा डब्ल्यूएचओ चीफ ने?

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का कहना है कि "कोविड-19 का खतरा अभी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बना हुआ है चिल न करें ...सतर्क रहें।" डब्ल्यूएचओ ने ये भी कहा है कि कोरोना महामारी अभी भी अंतरराष्ट्रीय संकट और आपात स्थिति है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालांकि ये भी स्वीकार किया है कि वायरस शायद एक संक्रमण बिंदु पर है, लेकिन इस संक्रमण के सावधानीपूर्वक और संभावित नकारात्मक परिणामों को कम करना जरूरी है।  

यह भी पढ़ें- 

यूपी सरकार ने निजी कृषि विवि के वीसी,निदेशक पर धर्मांतरण का हलफनामा किया दायर 

UP STF का खुलासा, विदेशों से मंगवाएं थे माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने आर्म्स