मृतक सुनील भट्ट के आवास पर लगी भीड़
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितो की हत्याओं में कमी आती हुई नहीं दिख रहीं है, अभी हाल ही में शोपियां में एक सेब के बगीचे में मंगलवार को नागरिकों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी करदी। आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल है। मृतक और घायल दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय के बताएं जा रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने घटना की जानकारी दी है, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साथ ही इलाके की घेराबंदी भी कर ली गई है। आपको बता दें एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है वहीं घायल व्यक्ति का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति और घायल व्यक्ति दोनों भाई हैं और सेब के बगीचे में एक साथ काम करते थे।
अनुपम खेर ने की हमले की निंदा
शोपियां में हुए आतंकी हमले पर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, अनुपम ने कहा है कि शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
आतंकियों ने 12 अगस्त को भी दिया था टारगेट किलिंग को अंजाम
आपको बता दें इससे पूर्व में भी 12 अगस्त शुक्रवार को आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गैर-कश्मीरी मजदूर पर फायरिंग की थी जिसमें गोली लगने से घायल मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। आपको बता दें घाटी में पिछले चार महीनों में लक्ष्य बना कर अनेकों लोगों को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
Edited By: Ekagra Gupta