Supreme Court: सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के 100 दिनों के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में हुए ये सुधार


CJI Justice DY Chandrachud

CJI Justice DY Chandrachud



By Vinit Mandrai Posted on: 17/02/2023

सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पहले 100 दिनों के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट ने सुधारों की दिशा में काम किए हैं। खासतौर से अदालतों को अधिक प्रौद्योगिकी के अनुकूल बनाने और सुप्रीम कोर्ट में आठ जजों समेत अपेक्षाकृत तेज न्यायिक नियुक्तियों को सुनिश्चित करने के मामले में सुधार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में इसके चलते मामलों के निपटान की गति तेज हुई है। दर्ज होने वाले मामलों की तुलना में निपटारे वालों की संख्या अधिक हुई है।

100 दिनों में इतने मामलों का हुआ निपटान

ख़बर यह सामने आ रही है कि 9 नवंबर, 2022 से 15 फरवरी, 2023 तक कुल 13,764 मामले सुप्रीम कोर्ट में दायर हुए थे, पर गौर करने वाली बात यह है कि 14,209 मामलों का निपटान हुआ। सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के अनुसार पहले सौ दिन में रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण से लेकर वकीलों को ऑनलाइन पेशी पर्ची मुहैया कराना, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल, डिजिटल कोर्ट का डेस्कटॉप वर्जन आदि कुछ जरूरी कदम को उठाया गया हैं। पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें सीजेआई के रूप में पिछले साल 9 नवंबर को पद संभाला था।

सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में हुए ये काम

34000 आदेश 2 जनवरी से ई एससीआर पर अपलोड किए गए

3132 फैसले विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध किये गए

1,42,818 ऑनलाइन उपस्थित पर्चियां जारी की गई, जिनसे इतने ही कागज के पन्ने बचा लिए गए

जनहित याचिका अनुभाग ने भी प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग आरंभ किया

2,53,919 लोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 दिनों में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए

43 संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई यूट्यूब और एनआईसी वेबकास्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई

ये भी पढ़ें: